न्यूज127
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने दो अलग—अलग अवैध कॉलोनियों को विकसित होने से पहले ही बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। कॉलानाईजरों को नोटिस जारी कर दिया। जिसके बाद प्लाट के खरीददारों में हड़कंप मच गया।
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह हरिद्वार का सुनियोजित विकास करने के लिए कॉलोनियों के मानचित्र की स्वीकृति करने के लिए पूरी संजीदगी से कार्य कर रहे है। सुशासन कैंप लगाकर कॉलोनियों के मानचित्र को स्वीकृत कर रहे है। जिसके स्वच्छ और सुंदर हरिद्वार की परिकल्पना साकार हो सके। हरिद्वार के लोगों को स्वीकृत कॉलोनियों में पार्क, सड़के, नालियां और सीवर की तमाम सुविधाओं का लाभ मिल सके। लेकिन एचआरडीए की तमाम कोशिशों के बावजूद कुछ कॉलोनाइजर अवैध कॉलोनियों को विकसित करने में जुटे है। ऐसे कॉलोनाईजरों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए एचआरडीए बुलडोजर का उपयोग कर रहा है। इसी के चलते 2 जून 2025 को राकिब सिरचंदी तहसील भगवानपुर में 4 से 5 बीघा में विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को प्राधिकरण टीम (शाखा कार्यालय रुड़की) द्वारा ध्वस्त किया गया। तथा बाबू व सचिन ग्राम नारसन बार्डर के पास तहसील रुड़की में चल रही लगभग 30 बीघा में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया है।
एचआरडीए का सुशासन कैंप के बाद बुलडोजर अभियान, दो अवैध प्लाटिंग ध्वस्त




