न्यूज 127.
ईको पर्यटन उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि ने सोमवार को आपदा प्रबंधन सभा कक्ष में हरिद्वार क्षेत्र के वन विभाग के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक ली। इस दौरान उन्होंने वनाधिकारी को मंसा देवी एवं चंडी देवी में रोड आदि की व्यवस्था, तथा वहां स्थापित अवैध दुकानों को जल्द से जल्द हटवाएं जाने के निर्देश दिये। कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। हरिद्वार कारीडोर पर ईको टूरिज्म बनाये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि हरिद्वार आने जाने वाले ऋद्धालुओं का ध्यान आकृषित करने के लिए जीव जंतु उद्यान बनाये जाए। जिससे टूरिस्ट को दो चार दिन रूकने को प्रेरित किया जा सके और स्थानीय लोगों की आय को बढ़ावा देने के अवसर उपलब्ध कराए जा सके।
वनाधिकारी वैभव कुमार सिंह ने विभागीय कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि चीला, राजाजी नेशनल पार्क पर्यटकों के आकृषण का केन्द्र बना है। वन विभाग द्वारा चल रही योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट देते हुए वनाधिकारी ने बताया कि झिलमिल झील और जनपद को ईको टूरिज्म जोन में विकसित किए जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। बैठक में उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को आगामी कार्य योजनाओं के लिए दिशा निर्देश दिए गए।
इससे पूर्व जिला अध्यक्ष हरिद्वार, संदीप गोयल एवं वनाधिकारी वैभव कुमार सिंह ने बुके देकर सम्मान किया। इस अवसर पर अजय सिंह निदेशक राजा जी पार्क, संदीप खटाना, मास्टर धर्मेद्र सिंह चौहान, अरुण चौहान, चंद किरण, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री रीता चमोली, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा रंजन चतुर्वेदी, मन्नू रावत, प्रीति गुप्ता, राखी सजवान, सतीश शर्मा सहित पार्टी कार्यकर्ता सहित जनपद के रेंजर्स उपस्थित रहे।
मंसा देवी और चंडी देवी मार्ग पर अव्यवस्थाओं पर ओमप्रकाश जमदग्नि ने जतायी नाराजगी




