न्यूज127
आसमान से आग बरसाती धूप में यातायात व्यवस्था को सुचारू चलाने के लिए सड़कों पर खड़ी पुलिस पर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। ऐसे में सड़क पर गुजरने वाली तमाम कारों पर उनकी निगेहबानी है। यातायात नियामों का पालन कराना उनका दायित्व है। अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने शीशों पर काली फिल्म चढ़ाकर हाईवे पर फर्राटा स्पीड से जा रही नयी नवेली बलेनो कार को रोककर उसकी फिल्म उतारी। इसी के साथ मोटर व्हीकल एक्ट में सीज भी कर दिया। घटना बहादराबाद थाना क्षेत्र की है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान थाना बहादराबाद पुलिस ने शांतरशाह पुलिस चौकी के सामने चैकिंग के दौरान टेंपरेरी नंबर प्लेट लगी संदिग्ध बलेनो कार को रोका।
शीशों पर ब्लैक फिल्म लगी कार के सोनीपत हरियाणा निवासी चालक के वाहन के दस्तावेज न दिखा पाने पर कार को MV एक्ट में सीज किया गया व कार के शीशे पर लगी ब्लैक फिल्म को उतारा गया। उत्तराखंड पुलिस मित्रता, सेवा और सुरक्षा के स्लोगन को पूरी तरह से चरितार्थ करने का प्रयास करती है। इसी के साथ कानून का उल्लघंन करने वाले लोगों को सबक सिखाने में भी देरी नही करती। ऐसा ही मामला बहादराबाद में देखने को मिला।
दारोगा जी ने कार का पीछा किया और उतारी काली फिल्म, पढ़ाया कानून का पाठ





