न्यूज 127.
नशा तस्करों पर लगाम लगा रही दून पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब उसने एक महिला को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी महिला पर गैंगस्टर एक्ट भी लगी हुई है और उसकी थाने में हिस्ट्रीसीट भी खुली हुई है।
कोतवाली डोईवाला पुलिस के मुताबिक अभियुक्ता के कब्जे से लगभग 14 लाख रू0 मूल्य से अधिक की 48 ग्राम अवैध स्मैक तथा स्मैक बिक्री से अर्जित 55,600 रुपये बरामद हुए हैं। अभियुक्ता है शातिर नशा तस्कर है, जिसके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट सहित अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने सम्बन्धी कई अभियोग पंजीकृत हैं। महिला अभियुक्ता वर्ष 2023 से है कोतवाली डोईवाला की हिस्ट्रीशीटर है।
मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में दिनांक 11.06.2025 को डोईवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर दूधली रोड, नैन्सी स्कूल के पास से महिला अभियुक्ता को 48 ग्राम अवैध स्मैक तथा अवैध स्मैक की बिक्री से अर्जित किये गये 55600/- रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के विरूद्ध कोतवाली डोईवाला पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्ता शातिर नशा तस्कर है जिसके विरूद्ध कोतवाली डोईवाला पर पूर्व में भी गैंगस्टर एक्ट सहित मादक पदार्थ की तस्करी करने सम्बन्धी कई अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्ता कोतवाली डोईवाला की हिस्ट्रीशीटर है।
पुलिस टीमः-
01- व0उ0नि0 शिशुपाल राणा
02- उ0नि0 राजनारायण व्यास
03- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
04- का0 रविन्द्र टम्टा
05- का0 वीर सिंह
06- का0 सोविन्दर कुमार,
07- म0हे0का0 सम्पति राणा
08- म0का0 रचना रावत