न्यूज 127
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की 84वीं बोर्ड बैठक में 347.64 करोड़ का बजट को मंजूरी मिली है। इस बजट से हरिद्वार में सुनियोजित विकास कराया जायेगा। वही हरिद्वार और रुड़की के मास्टर प्लान सहित कई अन्य प्रस्तावों पर भी बोर्ड ने सहमति दे दी है। हरिद्वार के कई विवादास्पद क्षेत्र शिवालिकनगर और भूपतवाला में एक महीने तक मानचित्र की स्वीकृति पर रोक लगा दी गई है।

गढ़वाल मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के सभागार में सुबह 11 बजे बोर्ड बैठक शुरू हुई। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बोर्ड के सामने 34764 लाख का बजट स्वीकृति के लिए रखा गया था। हरिद्वार जनपद के सुनियोजित विकास में इस बजट को खर्च करने के लिए तमाम योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया।
मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि पिछली बोर्ड बैठक की समीक्षा की गई। मौहल्ला कड़च्छ में नाले के निर्माण की जानकारी की गई। 62 मीटर का निर्माण कार्य शेष है। उसको शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देशित किया है। बरसात से पहले कार्य पूर्ण करने के लिए कहा गया है। हरिद्वार रूड़की के मास्टर प्लान को बोर्ड ने मंजूरी दी है। आम जनता के लिए प्रकाशन किया जायेगा। नगर निगम,जिलाधिकारी कार्यालय, एचआरडीए कार्यालय, रूड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय और एसडीएम सदर कार्यालयों में इसका प्रकाशन होगा। जन आपत्तियों की सुनवाई की जायेगी। जिसके बाद शासन को भेजा जायेगा। एचआरडीए लैंड पूलिंग पालिसी पर चर्चा की गई। पीएम आवास योजना के 528 आवासों के मालिकों को अगली बोर्ड बैठक तक व्याज में छूट प्रदान की गई है।

एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में जो पुरानी आबादी है वहां यदि कोई अपना पुराना भवन तोड़कर नया भवन बनाता है तो उसे अब नक्शा पास न कराना पड़े इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा ताकि ग्रामीणों के निर्माण कार्य में अड़चन न आए। उन्होंने बताया कि बोर्ड ने हरिद्वार और रुड़की के मास्टर प्लान को सहमति दे दी है। अब इस मास्टर प्लान को टाउन प्लानर के माध्यम से सार्वजनिक किया जाएगा ताकि यदि उस पर कोई आपत्ति आती है तो उसका निस्तारण कर समय से उसे लागू किया जा सके। इसके अलावा लैंड पुलिंग के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई है। पीएम आवास योजना को थोड़ा और आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। वन बीएचके इकोनॉमी फ्लैटस का आवंटन लॉटरी के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा लैंड पुलिंग के प्रस्ताव को सहमति दी है। बैठक में डीएम मयूर दीक्षित, सचिव प्राधिकरण मनीष सिंह, नगरायुक्त नंदन कुमार, समेत अन्य अधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

एचआरडीए की बोर्ड बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय
— नगर निगम को एक रेस्क्यू वाहन और रेस्क्यू सेंटर डवलप करने के लिए 50 लाख रुपये उपलब्ध कराएगा जिसे सड़कों पर लावारिश पशुओं के पुर्नवास के कार्य में उपयोग में लाया जायगा।
—एचआरडीए की हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर रहे अधिवक्ताओं के मानदेय में बढोत्तरी का प्रस्ताव मंजूर
— हॉकी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हरिद्वार की खिलाड़ी वंदना कटारिया को सम्मान स्वरूप एक आवासीय भूखंड इंद्रलोक फेज—2 में आवंटित करने की मंजूरी।
— प्रधानमंत्री आवास योजना के वन बीएचके प्लैटों को बढ़ाने की मंजूरी