नवीन चौहान
हरिद्वार। हरिद्वार जनपद की लक्सर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया। गैंग का सरगना समेत 5 शातिर बाइक चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. औऱ 12 बाइक बरामद की है। आरोपियों के अन्य बदमासों से सम्बन्धों को खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों का लम्बा चौडा़ आपराधिक इतिहास है। आरोपी बाइक की फर्जी आरसी और नंबर प्लेट तैयार कर बाजार में सस्ते दामों पर बेच देते थे। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है।
एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने लक्सर कोतवाली में बाइक चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया। बताया कि लक्सर क्षेत्र में आए दिन बाइक चोरी के मामले सामने आ रहे थे। वाहन चोरियों की रोकथाम के लिऐ संदिग्ध लोगों व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग हेतु अभियान चलाने के लिए लक्सर कोतवाली को निर्देश दिया गया थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह बिष्ट व प्रभारी निरीक्षक त्रिवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई औऱ लक्सर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर तीनों व्यक्ति भाग निकले पुलिस ने पीछा करके तीन लोगों को पकड़ लिया तलाशी लेने पर एक देशी तमंचा एक कारतूस बरामद हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर एक के बाद एक कड़ियां खुलती गई जिसमें 5 लोगों के नाम सामने आए पुलिस ने 5 शातिर चोरों सहित 12 मोटरसाइकिल बरामद की। ये शातिर चोर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा से मोटरसाइकिल चोरी करके नंबर प्लेट बदलकर फर्जी आरसी तैयार कर उन्हें बेचते थे।
बाईक चोरी में गिरफ्तार आरोपी-
1. दुष्यन्त पुत्र साधूराम ग्राम पंडितपुरी, कोतवाली लक्सर।
2. आजम पुत्र अनवर निवासी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर।
3. लोकेन्द्र पुत्र जगपाल निवासी महाराजपुर खुर्द लक्सर।
4. सुनील पुत्र किरणपाल निवासी पण्डितपुरी, कोतवाली लक्सर।
5. अवतार पुत्र राजेन्द्र निवासी रामपुर, रायघटी लक्सर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. लक्सर कोतवाली प्रभारी टीएस राणा
2. एसएसआई राकेश कुमार
3. प्रभारी चौकी रायसी ओमकान्त भूषण
4. प्रभारी चौकी भिक्कमपुर आशुतोष चौहान
5. उपनिरीक्षक संजय रावत, शहजाद अली
6. कांस्टेबल नरेशचन्द, संजयपाल, सुदेश, मदन, मानसिंह, अनूप, यशपाल, संजय, मदन तोमर





