फरवरी का महीना हरिद्वार पुलिस के लिये क्यों रहा खास, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। साल 2018 का फरवरी महीना हरिद्वार पुलिस के लिये शुभ रहा है। इस महीने हरिद्वार पुलिस ने पूरे आक्रामक तेवर दिखाते हुये उत्साह के साथ बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। लूटपाट, चोरी, नकबजनी की वारदात कर पुलिस की नींद उड़ाने वाले बदमाशों पर पुलिस भारी दिखाई पड़ी। फरवरी माह के भीतर हरिद्वार पुलिस ने कई दर्जन शातिर बदमाशों को जेल की राह दिखलाई है। इस दौरान पुलिस ने अपने हाथों को खोलते हुये बदमाशों से मुठभेड़ भी की। दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गोली से जख्मी कर जिंदा गिरफ्तार करने का बड़ा कारनामा किया। इन तमाम खुलासों से हरिद्वार पुलिस का मनोबल बढ़ा हुआ है।
एसएसपी हरिद्वार कृष्ण कुमार वीके जनपद पुलिस को लगातार कर्तव्यनिष्ठा से डयूटी करने के निर्देश देते रहे हैं। क्षेत्रों में अपराध के चरम पर होने के बावजूद एसएसपी ने युवा पुलिस पर पूरा भरोसा किया और थानों कोतवाली में तैनाती दी। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधियों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को खुली चुनौती दी। एक के बाद लूट, नकबजनी और वाहन चोरी की वारदात कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये। लेकिन हरिद्वार की युवा पुलिस ने एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के भरोसे को कायम रखने के लिये अपना पूरा दमखम दिखाया। वारदात का खुलासा करने के लिये मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और आक्रामक तेवरों के साथ सड़कों पर आ गई। जिसका नतीजा ये रहा कि हरिद्वार पुलिस को बदमाशों की गिरफ्तारी करने में सफलता मिली। देहात के क्षेत्रों में बैंक लूट करने वाले शातिर बदमाशों से पुलिस ने मुठभेड़ की और गिरफ्तार किया। जबकि रूड़की में एसपी देहात मणिकांत मिश्रा की अगुवाई में पुलिस ने दूसरे बदमाश वरूण को भी मुठभेड़ में जख्मी कर गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा बाइक चोरी करने वाले बदमाशों को लक्सर, रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। जबकि एसपी सिटी ममता वोहरा के निर्देशन में शहर की पुलिस ने शोरूम में आईफोन चोरी करने वाले बिहार के शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई। कुल मिलाकर कहें तो 2018 का फरवरी महीना हरिद्वार पुलिस के मनोबल को बढ़ाने में सफल रहा। पुलिस ने इस महीने कई खुलासे कर जनता के भरोसे को जीतने की राह दिखलाई। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके हरिद्वार पुलिस का उत्साह बढ़ा रहे हैं तथा पुलिस को कर्तव्यनिष्ठा के साथ जनता की सुरक्षा और व्यवस्था में अलर्ट रहने के निर्देश दे रहे है।