न्यूज 127.
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस दौरान बताया गया कि विश्व योग दिवस मनाने का उद्देश्य योग के लाभ को बताने के साथ-साथ भारत की योग पद्धति को वैश्विक पहचान दिलाना है। इस वर्ष की थीम, ‘योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ को बढ़ावा देने में योग के महत्व को रेखांकित करती है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने ‘योगश्चित्तवृत्ति निरोधः, योगः कर्मसु कौशलम्’ सूत्र की व्याख्या करते हुए, वर्तमान परिप्रेक्ष्य में योग के महत्त्व को बताया। इस शुभावसर पर मुख्यातिथि हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सचिव मनीष कुमार सिंह, के दूरभाषी संदेश के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को यह योग संदेश दिया गया। कि योग केवल 21 जून को ही नहीं बल्कि यह हमारी दैनिक दिनचर्या का अंग होना चाहिए।

कार्यक्रम को सुचारू रूप चलाने के लिए पतंजलि योगपीठ समिति से योग प्रशिक्षक राहुल कुमार, तमन्ना सैनी एवं युवराज सैनी उपस्थित रहे। योग प्रशिक्षकों द्वारा कतिपय आसनों का अभ्यास जैसे- सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम, ताड़ासन, भुजंगासन, वज्रासन, भ्रामरी, आदि कराया गया। उत्कृष्ट अनुशासन और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए 500 से अधिक छात्रों, अभिभावकों और स्टाफ के सदस्यों ने भाग लिया।

प्रतिभागी विद्यार्थियों को उनके योगदान के लिए डीएवी प्रबंधकृति समिति के द्वारा योग के समग्र लाभों, बेहतर मुद्रा और समग्र कल्याण को स्वीकार करते हुए प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। विद्यालय द्वारा इस अवसर पर करवाए गए कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक योगाभ्यास/स्लोगन राइटिंग/पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के प्रमाण-पत्र चयनित छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए।

‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’, योग की स्थायी प्रासंगिकता और क्षमता की याद दिलाता है, जो इसके प्राचीन अभ्यास और सिद्धांतों को दर्शाता है।

इस कार्यक्रम ने डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, हरिद्वार की कल्याण और जागरूकता की संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि योग समाज के भीतर आजीवन स्वास्थ्य और आनन्द को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने सभी योगाचार्यों छात्र छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों एवं पत्रकार बंधुओं का योग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।
