न्यूज127
भाजपा विधायक के होटल में सेक्स रैकेट संचालित किए जाने का आरोप लगाते हुए एक युवक ने ब्लैकमेलिंग करने का प्रयास किया। विधायक की छवि को धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। जिसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में तहरीर दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि 23 जून 2025 को अर्जुन सिंह पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र निवासी वर्ल्ड बैंक कॉलोनी ने तहरीर देकर बताया कि नितिन त्यागी पार्षद पुरानी तहसील ने AHTU द्वारा होटल सत्यम पर दबिश देने के उपरांत उससे कहा कि विधायक प्रदीप बत्रा से रुपए दिलवा नहीं तो मैं फेस बुक पर प्रदीप बत्रा को बदनाम कर दूँगा। जिसकी बात न मानने पर नितिन त्यागी ने अपने फ़ेसबुक पर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा होटल में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप लगाते हुए वीडियो पोस्ट की। जबकि विधायक प्रदीप बत्रा इस होटल को कई वर्षों पहले बेच चुके है। उनका सत्यम होटल से कोई लेना देना नहीं है। तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है। 308(2)/356के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
रूड़की के भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि सत्यम होटल को करीब 20 साल पूर्व बेच चुके है। उनका इस होटल से कोई सरोकार नही है। ऐसे में उनकी छवि को खराब करने के लिए उनके नाम को होटल से जोड़ा जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विदित हो कि एंटी हृयूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने सत्यम होटल में छापेमारी की थी। जहां पुलिस ने सेक्स रैकेट को पकड़ा था। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
भाजपा विधायक के होटल में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाकर ब्लैकमेलिंग, मुकदमा


