ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली हेलमेट बेचने का भंडाफोड, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान

हरिद्वार। ब्रांडेड कंपनी के नाम का स्टीगर लगाकर नकली हेलमेट को मंहगे दामों में बेचने वाले गिरोह को नारकोटिक्स सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी तौफिश पुत्र रहमईलाई निवासी रज्जूपुरा देवबन्द सहारनपुर से पूछताछ की जा रही है। ये नकली हेलमेट कहां से लाते है और कौन निर्माण करता है। पुलिस तमाम जानकारी जुटाने में लगी है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके को एक ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली हेलमेट बेचने की सूचना मिली थी। पता चला कि रूड़की में एक गिरोह इस कार्य को अंजाम दे रहा है। एसएसपी ने नारकोटिक्स सेल प्रभारी नवीन चंद्र सेमवाल को इस गिरोह को पकड़ने के लिये लगा दिया। जिसके बाद नवीन चंद्र सेमवाल को शनिवार को रूड़की क्षेत्र से एक आरोपी को कई नकली हेलमेट के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ कर अहम जानकारी जुटा रही है।