ब्यूरो, देहरादून। साईबर क्राइम के जरिए भोली भाली जनता की मेहनत की कमाई ठगने वाले दो शातिर नाईजीरियन को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया आरोपी बहुत की शातिर हैं और जनता को व्यापार मे भागीदारी करने, लॉटरी जीतने, विदेशी फण्ड को भारत में निवेश करने के नाम पर, फेसबुक के नाम से दोस्ती कर उपहार भेजने के नाम पर प्रलोभन देते हैं जिसके बाद धोखाधड़ी के मनसूबों को पूरा करते थे। अपराध के इस तरीके को नाईजीरियन फ्रॉड के नाम से भी जाना जाता है।
एसएसपी एसटीएफ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि देहरादून स्थित साइबर थाने में धोखाधड़ी के मुकद्में दर्ज किए गए थे। धोखाघड़ी के शिकार हुए पीड़ित लोगों को प्रलोभन देकर विभिन्न बैंक खातों में लगभग 98लाख व 32 लाख जमा करवाये गये थे। उक्त मुकदमें में साईबर थाने में नियुक्त भारत सिंह एवं निरीक्षक पंकज पोखरियाल को विवेचना दी गई।
विवेचना के दौरान एसटीएफ ही टीम ने 6 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपने मुख्य सरगनाओं के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी थी। एसटीएफ की टीम मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी। इसी टीम ने दोनों आरोपियों की लोकेशन यूपी के नोएडा में मिली। पुलिस ने दो नाईजीरियन अभियुक्तों जेम्स जॉन उचू पुत्र उची जूम्स निवासी फ्लेट नं. 503 स्टार कोर्ट 3 जेपी ग्रीन नोएडा। स्थायी पता स्ट्रीट नं. 103 सलूरो नाईजीरिया व क्रिस्टोफर चूक्वेउदूनेम नूडूखेने निवासी सी ब्लाक स्टोनिया अर्पाटमेंट ग्रेटर नोएडा यूपी, स्थानी पता स्ट्रीट नं. 301 ओलीनिडी नाइजीरिया को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम
निरीक्षक भारत सिंह, टीम प्रभारी, उप निरीक्षक विनोद चौरसिया, आरक्षी हरेन्द्र भण्डारी, आरक्षी नितिन रामोला व आरक्षी चालक सुरेन्द्र कुमार।
आरोपियों से बरामद माल
सेन्ट्रल बैंक के 02 एटीएम कार्ड, सिंडिकेट बैंक के 02 एटीएम कार्ड, आईसीआईसी बैक का 01 एटीएम कार्ड, पीएनबी बैंक का 01 एटीएम कार्ड, 06 मोबाइल फोन, 02 नाईजिरियम पासपोर्ट।
पुलिस टीम को मिला पुरस्कार
अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर टीम को अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तरारखण्ड द्वारा 10,000 का पुरूस्कार, दीपम सेठ पुलिस महानिरीक्षक,एसटीएफ, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा 5000 का पुरूस्कार तथा श्रीमती रिधिम अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ द्वारा 2500 का पारितोषिक प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है।




