Jim Corbett Park: जिम कार्बेट पार्क पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी




Listen to this article

हाथियों को खिलाए केले, पौधारोपण किया

न्यूज 127.
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को जिम कार्बेट नेशनल पार्क पहुंचे। यहां उन्होंने पार्क कर्मियों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की।

इस दौरान उन्होंने यहां हाथियों को केले खिलाए और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान पार्क के अधिकारी मौजूद रहे।

सरकार के प्रयासों से जंगल सफारी पर्यटन को नई पहचान मिली है, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बल मिल रहा है और स्वरोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। इसी क्रम में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वन विभाग, स्थानीय समुदाय और पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से 1000 से अधिक पौधे रोपे गए।