न्यूज 127.
कुलसचिव सुनील कुमार ने कुर्सी पर काबिज होने के बाद कनखल थाना पुलिस को तहरीर देते हुए धरने पर बैठे लोगों से केंद्रीय कार्यालय प्रागंण को खाली कराने की मांग की है।
कुलसचिव ने थाना कनखल प्रभारी को लिखे पत्र में कहा है कि गुरुकुल हरिद्वार के केन्द्रीय कार्यालय के प्रांगण में अवांछित तत्वों का जमावडा लगा हुआ है। उन्होंने विश्वविद्यालय की दैनिक कार्य प्रणाली को बाधित कर दिया है और केन्द्रीय कार्यालय के गेटों पर ताला लगा दिया है। जिससे कोई भी सरकारी कार्य नहीं हो पा रहा है। उन्हीं शरारती तत्वों ने अपने साथ विश्वविद्यालय के स्थाई एवं अस्थाई श्रेणी के कर्मचारियों को वहां जबरन धरने पर बैठाया गया है। जो कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होना चाह रहे हैं उनके साथ वे अवांछित तत्व बदतमीजी कर रहे हैं। विश्वविद्यालय का कोई भी विभाग व संकाय ये लोग खोलने नहीं दे रहे हैं। छात्र-छात्राओं की कक्षाओं को बाधित कर दिया है। पत्र लिखकर मांग की गई है कि केन्द्रीय कार्यालय प्रांगण को खाली कराने और जो कर्मचारी वहां पर जमावडा लगाये हुए हैं उनको वहां से हटाया जाए।
gurukul kangri: कुल सचिव ने पुलिस को दी तहरीर, प्रागंण खाली कराने की मांग




