न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए दिनरात मेहनत कर रही है। हरिद्वार पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की भी निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया पर यदि कांवड़ यात्रा को लेकर कोई गलत जानकारी शेयर की गई या अफवाह फैलायी गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, जिसमें जेल भी जाना पड़ सकता है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने इस संबंध में अपना बयान जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अपने व्यूज बढ़ाने के लिए कुछ लोग भ्रामक और गलत रील बनाकर अपलोड करते हैं। ऐसे लोगों पर सोशल मीडिया सैल नजर रख रही है। ऐसी रील जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित होती हो या फिर धार्मिक आस्था प्रभावित हो रही हो उस पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को भी दिशा निर्देश भी जारी किये गए हैं। विवादित वीडियो को शेयर करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि यदि कोई गलत या भ्रामक जानकारी वाली वीडियो या पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तो उसके बारे में पहले हरिद्वार पुलिस से संपर्क कर पुष्टि कर लें।
कांवड़ यात्रा में अफवाह फैलायी तो जाना पड़ सकता है जेल


