गंगा स्नान करते समय बिजनौर के कांवड़ियां को सांप ने काटा




Listen to this article

न्यूज 127.
बिजनौर से कांवड़ लेने आए एक कांवड़ियां को घाट पर स्नान करते समय सांप ने काट लिया। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में युवक को जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया।
जानकारी के अनुसार बिजनौर निवासी कांवड़िया मंगलवार को अकेला कांवड़ लेने हरिद्वार आया था। बुधवार को वह कांवड़ लेकर चलने की तैयारी कर रहा था। कांवड़ उठाने से पहले जैसे ही स्नान के लिए वह घाट पर गंगा में उतरा अचानक उसे एक सांप ने काट लिया। वहां मौजूद लोगों ने सांप को किसी तरह दूर भगाया। सांप के काटने से कांवड़ियां के होश उड़ गए, वह घबराने लगा। वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसके पैर में बंध लगाया और उसे पुलिस सहायता केंद्र तक पहुंचाया। यहां सीसीआर टावर के पास मौजूद पुलिस सहायता केंद्र में बैठे पुलिस कर्मियों ने पहले तो यह कहकर टालने का प्रयास किया कि कुछ नहीं होगा पानी का सांप था। लेकिन जब वहां मौजूद लोगों ने कहाकि उसका दर्द बढ़ता जा रहा है उसके लिए एम्बुलेंस बुला दो। तब वहां मौजूद एक पुलिस कर्मी ने एक प्राइवेट आटो बुलाकर उसे अकेले ही अस्पताल भेज दिया। आटो चालक ने कावंड़ियां को जिला अस्पताल छोड़ा, जहां उसका इमरजेंसी में इलाज शुरू किया गया।