न्यूज 127.
मारपीट के एक मुदकमे में धारा बढ़ाने के नाम पर दरोगा ने रिश्वत मांगी तो एंटी करप्शन की टीम ने उसे 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
भ्रष्टाचार के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई झांसी में हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार सुबह एंटी करप्शन टीम ने मऊरानीपुर थाने में तैनात दरोगा विनीत कुमार को 15 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। दरोगा एक मारपीट के मामले में धाराएं बढ़ाने के एवज में यह घूस मांग रहा था।
यह मामला 28 जून को मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के मेलौनी गांव में हुए एक मारपीट के विवाद से जुड़ा है। मेलौनी गांव के ज्वाला प्रसाद यादव और बृजकिशोर के बीच हुई इस मारपीट में ज्वाला प्रसाद यादव को गंभीर चोटें आई थीं। ज्वाला प्रसाद के बेटे अभिषेक ने अगले दिन मऊरानीपुर थाने में बृजकिशोर और अन्य के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था।
वहीं, दूसरे पक्ष के बृजकिशोर की तहरीर पर ज्वाला, अभिषेक और अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ। इन दोनों मामलों की जांच का जिम्मा दरोगा विनीत कुमार को सौंपा गया था। इसी मामले में आरोपी दरोगा धारा बढ़ाने के नाम पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।