नवीन चौहान
श्रावण मास के पावन अवसर पर हरिद्वार में उमड़े आस्था के सैलाब के बीच एसपी यातायात जितेंद्र मेहरा श्रद्धालुओं की सेवा में तन-मन से जुटे हैं। सड़क से लेकर पार्किंग तक, व्यवस्था से लेकर सुरक्षा तक-हर मोर्चे पर वे खुद मौजूद रहकर कांवड़ियों की सेवा को धर्म और दायित्व दोनों मानकर निभा रहे हैं।
बैरागी कैंप में वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग
शिवभक्त कांवड़ियों की इस भीड़ के महासागर में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालना किसी कठिन चुनौती से कम नहीं है, लेकिन एसपी जितेंद्र मेहरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बैरागी कैंप में वाहनों की समुचित व्यवस्था कर मिसाल कायम की है। पार्किंग व्यवस्था इतनी सटीक और सुगठित है कि हजारों वाहनों के बीच भी कोई अव्यवस्था नहीं दिखती।
सेवा का भाव, व्यवस्था का बल
एसपी जितेंद्र मेहरा खुद मैदान में उतरकर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्थाओं का लगातार जायजा ले रहे हैं। तपती दोपहर हो या देर रात, वे अपनी टीम के साथ कांवड़ियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मुस्तैद नजर आते हैं। उनका यही समर्पण आम श्रद्धालुओं से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक की सराहना का विषय बना हुआ है।
“यह सेवा नहीं, पुण्य है” – एसपी मेहरा
अपने कार्य को महज़ ड्यूटी नहीं, पुण्य का अवसर मानने वाले एसपी जितेंद्र मेहरा कहते हैं, “कांवड़ियों की सेवा करना सौभाग्य है। आस्था और भक्ति से सराबोर शिवभक्तों को उनके गंतव्य तक पहुंचाना ही, हमारा उददेश्य है।”
हरिद्वार पुलिस का संकल्प – “श्रद्धा और सुरक्षा साथ-साथ”
इस कांवड़ मेले में हरिद्वार पुलिस की व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं के लिए राहत का सबब बनी हैं। हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता, हर मोड़ पर सुरक्षा बलों की सजगता और हर पार्किंग में सुव्यवस्था यह सब एसपी जितेंद्र मेहरा की सतत निगरानी और कार्यशैली का ही परिणाम है।