न्यूज127
सावन के पावन महीने में जहां पूरा उत्तर भारत शिवभक्ति में डूबा है, वहीं कांवड़ियों की सेवा के लिए जनप्रतिनिधि और ग्रामीण भी पूरी श्रद्धा से आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ने हरिद्वार-लक्सर मार्ग स्थित मिस्सरपुर में कांवड़ सेवा शिविर के माध्यम से शिवभक्तों को शीतल जल और पेय पदार्थ निशुल्क वितरित कर सेवा का संदेश दिया।
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से हजारों की संख्या में कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंच रहे हैं। ऐसे में मिस्सरपुर क्षेत्र में लगाया गया यह सेवा शिविर शिवभक्तों के लिए राहत का केंद्र बन गया।

इस सेवा अभियान में नूरपुर पंजनहेड़ी के ग्राम प्रधान प्रदीप चौहान और गांव के बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने मिलकर शिवभक्तों को पानी पिलाया और उनकी सेवा कर पुण्य अर्जित किया।
कांवड़ियों ने भी इस सेवा के लिए आभार जताते हुए कहा कि गर्मी और यात्रा की थकान के बीच इस तरह की सेवाएं संजीवनी का काम करती हैं। सेवा शिविर में भक्ति, श्रद्धा और समर्पण का अद्भुत संगम देखने को मिला।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा करना पुनीत कार्य है। भगवान भोलेनाथ ही भक्ति में लीन शिवभक्तों को जल और पेय पदार्थ की सेवा करने का सौभाग्य हमको मिला। हम शिवभक्तों के आभारी है कि वह आस्था और शिवभक्ति का संदेश पूरे विश्व में पहुंचा रहे है। देवों के देव महादेव शिवभक्त कांवड़ियों की मनोकामना को पूरी करें।