न्यूज127
डीएवी पब्लिक स्कूल देहरादून में एक गरिमामयी इंवेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें नव-निर्वाचित छात्र परिषद के पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों के प्रति शपथ दिलाई गई। समारोह में प्रधानाचार्या, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत नव-निर्वाचित हेड गर्ल श्रेया ध्यानी और हेड ब्वॉय कार्तिक बर्थवाल को बैज और पट्टी पहनाकर उनके सम्मान के साथ हुई। इसके पश्चात स्पोर्ट्स कैप्टन, हाउस कैप्टन, कल्चरल सेक्रेटरी सहित अन्य प्रतिनिधियों को मंच पर बुलाकर शपथ ग्रहण कराई गई। छात्रों ने वचन लिया कि वे विद्यालय की गरिमा को बनाए रखते हुए ईमानदारी, निष्ठा और अनुशासन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

प्रधानाचार्या शालिनी समाधिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “नेतृत्व केवल अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। आपको अपने आचरण से दूसरों के लिए प्रेरणा बनना है।” उन्होंने विद्यार्थियों से डीएवी मूल्यों को जीवन भर बनाए रखने का आह्वान किया।

समारोह के अंत में कार्यक्रम में उपस्थितजनों ने सामूहिक रूप से विद्यालय के लोकप्रिय डीएवी गान का प्रस्तुतिकरण किया। यह आयोजन न केवल छात्राओं के नेतृत्व कौशल को प्रोत्साहित करने वाला था, बल्कि उनमें जिम्मेदारी, अनुशासन और सेवा भावना का भाव भी जाग्रत करता है।
डीएवी विद्यालय देहरादून परिवार द्वारा आयोजित यह इंवेस्टीचर सेरेमनी एक स्मरणीय आयोजन बनकर सभी के मानस पटल पर उभरा, जिसने विद्यार्थियों में नेतृत्व के प्रति नई ऊर्जा और संकल्प का संचार किया।




