हरिद्वार के बोर्ड परीक्षार्थियों के चेहरों पर तनाव, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले परीक्षार्थियों के चेहरे पर टेंशन दिखाई दी। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर आधा घंटा पूर्व पहुंच गये। परीक्षार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिये स्कूली शिक्षक और उनके अभिभावक परीक्षा केंद्रों के बाहर मौजूद रहे। तमाम परीक्षा केंद्रो पर सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध दिखाई दिये। जबकि कुछ परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रो के बाहर भी पढ़ते हुये दिखाई दिये। कमोवेश ये नजारा सभी परीक्षा केंद्रो के बाहर दिखाई दिया।
हरिद्वार जनपद में करीब 43 हजार परीक्षार्थी हाईस्कूल और इंटरमीडियट की बोर्ड परीक्षाओं में प्रतिभाग कर रहे हैं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिये जनपद प्रशासन की ओर से विभिन्न स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाये गये है। सभी स्कूलों को दूसरे स्कूलों में सेंटर है। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिये नोटिस बोर्ड पर रोल नंबर चस्पा किये गये हैं। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र पर मौजूद शिक्षक परीक्षार्थियों को उनके कक्ष की जानकारी दे रहे हैं।

परीक्षा में बैठने से पूर्व परीक्षार्थियों की तलाशी ली जा रही है। परीक्षा में बैठने से पूर्व परीक्षार्थियों के चेहरों से मुस्कराहट गायब है। परीक्षा केंद्र पर उपस्थित शिक्षक परीक्षार्थियों का मनोबल बढ़ा रहे है। परीक्षार्थियों को शुभकामनायें दे रहे है तथा रिलेक्स होकर प्रश्न पत्र पढ़ने और उसको हल करने की सुझाव दे रहे हैं।

शिवडेल, सेंट मैरी, डीपीएस रानीपुर, डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी में उत्साह दिखाई दिया।