नवीन चौहान, हरिद्वार। हरिद्वार जिला कारागार की सुरक्षा व्यवस्था में खामियों की पोल दो कैदियों ने खोल दी है। हत्या और मारपीट के मामले में सजा भुगत रहे दो अलग-अलग कैदियों के पास से मोबाइल बरामद हुआ है। हालांकि एक कैदी के मोबाइल में सिम नहीं पाया गया है। डिप्टी जेलर प्रेम सिंह चौहान की तहरीर पर दोनों कैदियों के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। आखिरकार जेल में मोबाइल किसने पहुंचाने ये पुलिस जांच का विषय है। इस पर विभागीय जांच भी कराई जायेगी।
एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि 28 फरवरी को जिला जेल में कैदी गुरविंदर के पास एक मोबाइल मिलने की सूचना जेल प्रशासन ने दी थी। कैदी गुरविंदर हल्द्वानी का रहने वाला है और मारपीट के मामले में हरिद्वार जेल में बंद है। जेल प्रशासन ने गुरविंदर की तलाशी के दौरान एक मोबाइल बरामद किया। वही दूसरे कैदी चांद मोहम्मद निवासी लिसाड़ी गेट मेरठ हत्या और गैंगेस्टर के संगीन आरोप में हरिद्वार जेल में बंद है। चांद मोहम्मद के पास से 4 मार्च को चेकिंग के दौरान एक मोबाइल बरामद हुआ है। डिप्टी जेलर प्रेम सिंह चौहान की तहरीर पर सिडकुल थाने में दोनों कैदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस विवेचना में जुट गई है। दोनों मोबाइल सैमसंग कंपनी के बताये गये है।
हरिद्वार जेल में बंद कैदियों के पास मोबाइल, जानिए पूरी खबर




