जलस्तर: 294.10 मीटर, चेतावनी और खतरे की सीमा को किया पार
न्यूज127
हरिद्वार स्थित भीमगोडा बैराज पर गंगा का जलस्तर बुधवार सायं 7 बजे 294.10 मीटर दर्ज किया गया, जो कि खतरे के स्तर 294.00 मीटर से ऊपर है। जबकि चेतावनी स्तर 293.00 मीटर निर्धारित है। जलस्तर में निरंतर वृद्धि प्रशासन और स्थानीय निवासियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।
बैराज पर नदी में जलप्रवाह (Inflow) 2,84,189 क्यूसेक और जल निकासी (Outflow) भी 2,84,189 क्यूसेक दर्ज की गई। वर्तमान में P.U.G.C, E.G.C और D.C.N.D से किसी प्रकार की जलधारा नहीं मोड़ी गई है (Diversion: 0 cs)।
प्रशासन की ओर से नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। सिंचाई, आपदा प्रबंधन तथा जल संस्थान के अधिकारी स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं।