मुख्यमंत्री 10 अगस्त को 13 संस्कृत ग्रामों का करेंगे शुभारंभ




Listen to this article

न्यूज 127.
उत्तराखंड के 13 जनपदों में 10 अगस्त को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल माध्यम से 13 संस्कृत ग्रामों का शुभारभ करेंगे। यह जानकारी सूचना विभाग द्वारा दी गई।

शासन के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के 13 जनपदों में घोषित 13 संस्कृत ग्रामों का शुभारभ मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा 10 अगस्त को प्रातः 11 बजे जनपद देहरादून के भोगपुर विकासखंड डोईवाला से किया जाना प्रस्तावित है।

जनपद हरिद्वार में विकासखंड बहादराबाद के नूरपुर पंजनहेडी में वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए नामित किए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी व्यवस्थाएं एवं तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।