धराली आपदा प्रभावितों को मुआवज़ा वितरण जल्द, राहत कार्य जारी: सीएम धामी




Listen to this article


न्यूज127
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि धराली क्षेत्र में आपदा प्रभावित लोगों को त्वरित राहत उपलब्ध कराई गई है। प्रभावित परिवारों को राशन, कपड़े और आवश्यक सामग्री पहुंचाई गई है। मकान, ज़मीन, खेती और अन्य नुकसान का आकलन शुरू हो चुका है तथा अगले दो से तीन दिनों में मुआवज़ा वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता घाटी में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकालना थी, जिसे लगभग पूरा कर लिया गया है। अब घर, खेत-खलिहान, कृषि और अन्य नुकसान का विस्तृत सर्वे जारी है, ताकि शेष मुआवज़ा शीघ्र प्रदान किया जा सके। प्रभावित परिवारों के लिए कम्युनिटी किचन के माध्यम से लगातार भोजन, राशन, आपातकालीन लाइट, कपड़े और अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। गांव में बिजली और मोबाइल नेटवर्क बहाल कर दिए गए हैं, जबकि सड़क मार्ग को भी शीघ्र पूरी तरह सुचारू कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।