गोली मारने वाले फरार आरोपी को फॉर्च्यूनर कार सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार




Listen to this article


न्यूज127
राजपुर क्षेत्र में देर रात हुई गोलीबारी की घटना का दून पुलिस ने महज़ 12 घंटे में खुलासा कर आरोपी को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया। घटना में घायल युवक का मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
घटना 8-9 अगस्त की रात मसूरी डाइवर्जन के आगे एक रेस्टोरेंट के बाहर हुई। पुलिस के अनुसार, रेस्टोरेंट में मामूली कहासुनी के बाद बाहर दो पक्षों में बहस बढ़ गई। घायल युवक संभव गुरुंग (निवासी अनारवाला, देहरादून) के 10-12 साथी मौके पर पहुँच गए, जिसके बाद दूसरे पक्ष के युवक ने डराने के लिए हवाई फायर किया, लेकिन गोली संभव गुरुंग के चेहरे पर लग गई।
तहरीर के आधार पर थाना राजपुर में धारा 109 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर आरोपी की पहचान गौतम अहलावत (24), निवासी ग्राम साहवली, थाना नयी मंडी, जिला मुजफ्फरनगर, यूपी के रूप में की।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को मुजफ्फरनगर बायपास से घटना में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर (UP12 BY 0007) के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल को भागते समय रास्ते में फेंकने की बात स्वीकार की, जिसकी बरामदगी के प्रयास जारी हैं।