राहत की खबर: बरसात में धंसे हाईवे के आधे हिस्से की मरम्मत पूरी




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार-दिल्ली हाइवे जो पतंजलि पर बरसात के चलते क्षतिग्रस्त हो गया था उसे मरम्मत कर लिया गया है। फिलहाल हाईवे का आधा हिस्सा चालू किया जा रहा है, कल तक पूरा फ्लाई ओवर खोल दिया जाएगा।
बतादें गुरूवार को पतंजलि के सामने स्थित फ्लाई ओवर पर एक तरफ की लेन में गहरा गड्ढा हो गया था। जिसके बाद इस लेने को बंद कर वाहनों को सर्विस रोड से आगे भेजा जा रहा था। उस वक्त और हड़कंप मच गया जब शुक्रवार को दूसरी लेन में भी गहरा गड्ढा हो गया। इन घटनाओं से एनएचएआई में भी हड़कंप मच गया। सड़क धंसने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। बताया गया कि मौके पर तीन जगह गड्ढे हो गए थे। शनिवार देर शाम सूचना दी गई कि पतंजलि फ्लाईओवर के तीनों गड्ढों को भर दिया गया है, रोड का सरफेस भी कंकरीट के माध्यम से चलने के लायक बना दिया गया है संभवत: रविवार को ट्रैफिक के लिए पूरा फ़लाई ओवर खोल दिया जाएगा। आज आधा फ़लाई ओवर खोला जाएगा।