न्यूज127
उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के राहत और बचाव कार्य अब निर्णायक मोड़ पर हैं। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ ने रविवार को पुलिस मुख्यालय, देहरादून में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर साफ कहा कि “अब मिशन एक ही है… हर लापता को ढूंढना और सुरक्षित घर पहुंचाना।”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में चल रहे अभियानों की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए डीजीपी दीपम सेठ ने एसडीआरएफ, फायर सर्विस, पीएसी, दूरसंचार और पुलिस बलों के अब तक के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि खराब मौसम, मार्ग अवरोध और कठिन परिस्थितियां भी राहत दलों के हौसले को नहीं तोड़ सकीं और समय पर बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

दूसरे चरण की रणनीति तय
बैठक में निर्णय लिया गया कि सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस अभियान के लिए आईजी एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी को इंसिडेंट कमांडर और कमाण्डेन्ट एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी को डेप्युटी इंसिडेंट कमांडर नियुक्त किया गया। इन्हें डीएम और एसपी उत्तरकाशी, सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, बीआरओ, पीडब्लूडी, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय कर घटनास्थल को सेक्टरों में विभाजित कर जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए गए।
डीजीपी के सख्त निर्देश
एसडीआरएफ, फायर, पीएसी और पुलिस बल की पर्याप्त संख्या को धराली और हर्षिल में तुरंत रणनीतिक रूप से तैनात किया जाए।
स्थानीय नागरिकों, ग्राम प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के साथ मिलकर लापता व्यक्तियों की सटीक सूची तैयार की जाए और उसी के आधार पर खोज अभियान की प्राथमिकता तय हो। खतरनाक व संवेदनशील क्षेत्रों को “रेड फ्लैग” कर विशेष उपकरणों के साथ सर्च किया जाए। ड्रोन, थर्मल इमेजिंग कैमरे, विक्टिम लोकेटिंग कैमरे और डॉग स्क्वाड का अधिकतम उपयोग किया जाए। सभी टीमें 24×7 अलर्ट मोड पर रहें और हर गतिविधि की रीयल टाइम रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें।
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारी
अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन एपी. अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय नीरू गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक पुलिस दूरसंचार कृष्ण कुमार वीके, पुलिस महानिरीक्षक फायर मुख्तार मोहसिन, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनन्द भरणें, पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा करन सिंह नगन्याल; पुलिस महानिरीक्षक / निदेशक यातायात नारायण सिंह नपलच्याल; पुलिस महानिरीक्षक, एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी; पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, धीरेन्द्र गुंज्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, नवनीत सिंह; सेनानायक आईआरबी द्वितीय, श्वेता चौबे; पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, कमलेश उपाध्याय, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जनपद उत्तरकाशी से पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय, पुलिस अधीक्षक अभिसूचना, अमित श्रीवास्तव; पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय, सरिता डोबाल; अपर पुलिस अधीक्षक, एटीसी, सुरजीत सिंह पंवार भी बैठक में उपस्थित रहे।