Transfar: बरसात के मौसम में एसएसपी ने किये एक साथ 76 सब इंस्पेक्टर्स के तबादले




Listen to this article

न्यूज 127.
मानसूनी सीजन में पुलिस कप्तान ने कानून व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के उद्देश्य से जनपद में 76 सब इंस्पेक्टर्स के तबादले किये हैं। तबादला सूची में शामिल सभी सब इंस्पेक्टर्स को अपनी नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिये गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने 76 सब इंस्पेक्टर्स के तबादले किये हैं। इनमें 36 वर्तमान में चौकी प्रभारी है। इन सभी को अब दूसरे स्थानों पर जिम्मेदारी दी गई है। शहर कोतवाली क्षेत्र रुड़की चुंगी के नए चौकी प्रभारी गनेश शर्मा बनाए गए हैं। अभी तक ये थाना खालापार में तैनात थे।