जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को मंजूरी




Listen to this article

न्यूज 127.
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा की कैश कांड मामले में मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने जस्टिम वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाभियोग प्रस्ताव पर कुल 146 सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के नेता शामिल हैं। लोकसभा स्पीकर ने एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी भी बनाई है। इस कमेटी में शामिल जजों का नाम भी घोषित कर दिया गया है।

ओम बिरला ने कहा कि न्यायमूर्ति वर्मा को हटाने की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए, क्योंकि उनके खिलाफ लगे आरोप गंभीर प्रकृति के हैं। लोकसभा स्पीकर ने तीन सदस्यीय समिति गठित की, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरविंद कुमार, मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव और कर्नाटक उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता बीवी आचार्य शामिल हैं।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा, समिति जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। न्यायमूर्ति वर्मा को हटाने का प्रस्ताव जांच समिति की रिपोर्ट प्राप्त होने तक लंबित रहेगा।