युवक को फ्लाई ओवर से नीचे फेंकने वाले पिल्ला गैंग के दो आरोपी दबोचे




Listen to this article

न्यूज 127.
पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपियों ने युवक को फ्लाई ओवर से नीचे फेंक दिया। यह खुलासा दो आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने किया। दोनों आरोपी पिल्ला गैंग के सदस्य बताए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 26.07.2025 को रानी चौहान पत्नी शमशेर सिंह चौहान निवासी शारदा नगर आर्यनगर थाना कोतवाली नगर हरिद्वार ने अपने बेटे के साथ मारपीट कर फ्लाइओवर से नीचे फेंक कर गंभीर रूप से घायल करने के संबंध में आरोपी सत्यम जाट निवासी पीठ पुलिया जगजीतपुर व नोमान निवासी कस्साबान ज्वालापुर हरिद्वार के विरुद्ध मु0अ0स0 525/2025 धारा 109(1) BNS अभियोग दर्ज कराया था।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए थे जिसके अनुपालन में गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर मुखबिर तन्त्र सक्रिय कर गहन सुरागरसी पतारसी के चलते आज दिनाँक 12-08-25 को मुकदमें उपरोक्त में वांछित अभियुक्त गणो को ओम पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम में रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार, निरीक्षक विरेन्द्र चन्द रमोला, उ0नि0 सतेन्द्र भण्डारी, कांस्टेबल विकास गैरोला, हरीश रतुडी, खुशीराम तोमर शामिल रहे।