ज्वालापुर नौकरानी-जहर कांड: हरिद्वार से नेपाल तक सर्च आप्रेशन और दिल्ली से एजेंसी संचालक गिरफ्तार




Listen to this article


न्यूज127
हरिद्वार पुलिस ने ज्वालापुर के चर्चित नौकरानी-जहर प्रकरण में एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुख्य षड्यंत्रकर्ता और प्लेसमेंट एजेंसी संचालक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी हीरा लामा नेपाल मूल का है और दिल्ली में सूरज प्लेसमेंट के नाम से एजेंसी चलाता था। पुलिस अब वारदात से जुड़े अन्य आरोपियों, खासकर फरार नेपाली नौकरानियों, की तलाश में दिल्ली से लेकर नेपाल बॉर्डर तक दबिश दे रही है।
विदित हो कि 8 अगस्त 2025 को हरिलोक कॉलो
नी, ज्वालापुर निवासी गौरव कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर काम करने आई नेपाली मूल की नौकरानियों—अनिशा राय और पुष्षा—ने चोरी की नीयत से उनके ससुर और तीन परिजनों को खाने में जहरीला पदार्थ मिला दिया। योजना यह थी कि परिवार के सभी सदस्य बेहोश होने के बाद गहने और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया जाए, लेकिन अचानक मकान मालिक की बेटी के घर आ जाने से सारा प्लान फेल हो गया और दोनों नौकरानियां मौके से फरार हो गईं।
जांच में सामने आया कि यह नौकरानियां दिल्ली के ओखला स्थित सूरज प्लेसमेंट एजेंसी से भेजी गई थीं, जिसे हीरा लामा और उसकी पत्नी संचालित करते थे। पुलिस ने 11 अगस्त को दिल्ली से हीरा लामा को गिरफ्तार कर मुकदमे में धारा 61(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशों पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह आरोपी महिलाओं की तलाश में जुट गए। पुलिस की टीमें अब फरार नौकरानियों सहित अन्य षड्यंत्रकारियों की तलाश में दिल्ली और नेपाल बॉर्डर पर सक्रिय हैं।
पकड़े गए आरोपी का विवरण
नाम: हीरा लामा, पिता का नाम: बुद्धा बहादुर
वर्तमान पता: हरकेष नगर, ओखला फेस-2 इंडस्ट्रियल स्टेट, दक्षिण दिल्ली
मूल निवास: जिला महोवरी, अंचल जनकपुर, नेपाल

पुलिस टीम

  1. उ0नि0 नवीन नेगी, चौकी प्रभारी रेल, 2. कांस्टेबल रवि कुमार, 3. कांस्टेबल सतवीर सिंह