एसडीआईएमटी में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव




Listen to this article

न्यूज127
स्वामी दर्शनानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी तथा स्वामी दर्शनानन्द गुरुकुल महाविद्यालय में आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसे संस्थान की निदेशक डॉ. जयलक्ष्मी ने संपन्न कराया। उन्होंने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को देश की आजादी में बलिदान देने वाले वीर शहीदों की शौर्यगाथा सुनाई और उनमें देशभक्ति एवं समर्पण की भावना जागृत करने की प्रेरणा दी।

मंच का संचालन दिव्या राजपूत ने किया। इस अवसर पर टीया, शिवांशु, दिव्या सक्सेना, सृष्टि पाल, दिव्याशी, पायल, ज्योति आदि ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। डीन एकेडमिक्स अंजुम सिद्दीकी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में अशोक गौतम, अनुराग गुप्ता, विकास अग्रवाल, उमेश कुमार, देवेंद्र सिंह रावत, आशीष कुमार, ज्योति राजपूत, वर्षा रानी, वैशाली, दिलखुश, सुधांशु जगता, कशिश, त्रिशु, धरणीधर वाग्ले, पंकज चौधरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।