न्यूज127
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) के प्रांगण में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। झंडारोहण की परंपरा का निर्वहन प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता टीपी. नौटियाल ने किया। इस अवसर पर प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

सभागार में उपस्थित कार्मिकों को संबोधित करते हुए प्राधिकरण के सचिव मनीष सिंह ने कहा कि भारत की आज़ादी अनगिनत बलिदानों का परिणाम है, जिसे हमें संजोकर रखना होगा। उन्होंने देश को पुनः विश्व गुरु बनाने के लिए कर्मठता से कार्य करने का आह्वान किया।

उन्होंने बताया कि HRDA नियोजित विकास में लगातार नए आयाम स्थापित कर रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के तहत धर्मनगरी हरिद्वार को ‘खेल नगरी’ के रूप में विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जिनमें स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की स्थापना और क्रिकेट स्टेडियम का उच्चीकरण शामिल है, जिससे स्थानीय खेल प्रतिभाओं को सीधा लाभ मिल रहा है।

शहर को सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने के लिए HRDA ने 100 से अधिक पार्कों का निर्माण किया है। तुलसी चौक से शंकराचार्य चौक के बीच की सड़क को वीआईपी लेन के रूप में विकसित किया गया है, जो पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए नया आकर्षण बन गई है। साथ ही, प्रमुख पुलों पर लगाए गए फसाड लाइटें शहर की सुंदरता में चार चांद लगा रही हैं और रात्रिकालीन दृश्य को भव्य बना रही हैं।
भविष्य की योजनाएँ
HRDA आने वाले समय में हरिद्वार और रुड़की को पर्यावरण-अनुकूल, यातायात-सुव्यवस्थित और पर्यटन-उन्मुख शहर के रूप में विकसित करने के लिए नई परियोजनाएँ शुरू करने जा रहा है। इसमें स्मार्ट पार्किंग सिस्टम, ग्रीन कॉरिडोर, साइक्लिंग ट्रैक, नदी तट सौंदर्यीकरण और आधुनिक खेल सुविधाओं के विस्तार जैसे कार्य शामिल होंगे। इन योजनाओं से न केवल शहर का ढांचा मजबूत होगा, बल्कि स्थानीय लोगों की जीवनशैली और पर्यटन उद्योग में भी उल्लेखनीय सुधार होगा।





