हरिद्वार की कौन सी बीमारी को दूर करने में जुटे एसएसपी , जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार।
धर्मनगरी की लाइलाज बीमारी अतिक्रमण को दूर करने और यातायात नियमों का पालन कराने के लिये एसएसपी कृष्ण कुमार वीके हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। वह जनपद की जनता से व्यक्तिगत तौर पर थानों में मिलकर उनको सड़क दुर्घटनाओं में रोकथाम करने के लिये अलर्ट कर रहे हैं। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके जनता को यातायात नियमों की जानकारी दे रहे हैं। जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं और अतिक्रमण ना करने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की जनता के साथ मीटिंग की और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।एसएसपी कृष्ण कुमार वीके जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमीं लाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त एक्शन ले रहे हैं। और जनपद की जनता को यातायात नियमों की जानकारी दे रहे हैं। इसके अलावा दुर्घटना स्थलों का निरीक्षण कर वहां की सड़कों को दुरस्त तक करा रहे हैं।

इसी के चलते एसएसपी कृष्ण कुमार वीके सप्ताह में एक थाना क्षेत्र की जनता से मिलकर उनके यातायात नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने ज्वालापुर कोतवाली में सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत जनता से मीटिंग की। जनता की समस्याओं को सुना और उनको दूर करने का भरोसा दिया।

उन्होंने अतिक्रमण स्थलों का निरीक्षण किया और जनता से अतिक्रमण को खुद ही हटाने की अपील की। इस अपील के बाद अतिक्रमण करने वालों अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान एएसपी सीओ सदर रचिता जुयाल, एसपी यातायात टीसी मंजूनाथ, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह व कोतवाली और थानों की तमाम फोर्स मौजूद रही। मीटिंग के दौरान भारी संख्या में गणमान्य नागारिक मौजूद रहे।