आनलाइन गेम में उड़ाए पैसे और रच दी लूट की फर्जी कहानी




Listen to this article

न्यूज 127.
लूट की सूचना का लक्सर कोतवाली पुलिस ने कुछ ही समय के भीतर खुलासा करते हुए दूध का दूध, पानी का पानी कर दिया। लूट की कहानी जांच में झूठी निकली। आरोपी ने ऑनलाइन गेमिंग में उड़ाए पैसे और लूट की गढ़ी फर्जी कहानी। पुलिस ने आरोपी को कड़ी चेतावनी देते हुए फिलहाल उसका चालान कर दिया है।

कोतवाली लक्सर पुलिस के मुताबिक 21.08.21025 को टांडा भगमल गुरुद्वारे में सेवा का काम कर रहे धर्मेंद्र नामक व्यक्ति ने चौकी रायसी में आकर सूचना दी की दरगाहपुर के पास किसी अंजान शख्स ने उससे एक लाख रुपये की नगदी, मोटरसाइकिल व मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गया।

लूट की सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस बल तत्काल घटनास्थल के पास पहुंचा। आसपास के लोगों एवं राहगीरों से पूछताछ में ऐसी कोई भी घटना सामने न आने पर पुलिस की शक की सुई खुद को पीड़ित बता रहे व्यक्ति की ओर घूमी।

फर्जी पीड़ित के प्रारंभिक बयानों से इतर पुलिस टीम ने जब तथ्य खंगाले तो सामने आया कि खुद को लूट का शिकार बता रहा शख्स ऑनलाइन गेम खेलने का आदी निकला। पड़ताल में ये भी सामने आया कि उसने गुरुद्वारा कमेटी से एक लाख रुपये उधार लिये थे जिन्हें चुकाने से बचने के लिए उसने लूट की मनगढ़ंत घटना रची।

पुलिस टीम ने गन्ने के खेत में छिपा कर रखी गई मोटर साईकिल को बरामद कर सीज कर दिया गया है तथा झूठी सूचना देने पर आरोपी व्यक्ति का पुलिस एक्ट में चालान कर कड़ी फटकार लगाते हुए भविष्य में ऐसी गलती न दौहराने के सुस्पष्ट चेतावनी दी।