न्यूज 127.
जवाहर नवोदय विद्यालय हरिद्वार द्वारा आयोजित नेशनल हॉकी प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात जितेंद्र मेहरा द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में देशभर की 07 हॉकी टीमों द्वारा प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर जितेंद्र मेहरा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल हमें अनुशासन, समर्पण और टीम भावना सिखाते हैं। युवा पीढ़ी को खेलों से जुड़कर अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना चाहिए।