न्यूज 127.
कोतवाली नगर पुलिस ने अपने क्षेत्र में रह रहे हिस्ट्रीशीटरों को कोतवाली बुलाकर उनकी परेड ली गयी। सभी हिस्ट्रीशीटरो से उनकी वर्तमान गतिविधियों की जानकारी लेते हुए प्रभारी निरीक्षक द्वारा दोबारा किसी भी आपराधिक कृत्य में लिप्त न होने की सख्त चेतावनी दी गई।
सभी हिस्ट्रीशीटरों को निर्देशित किया गया कि वे प्रतिवर्ष के बजाए प्रत्येक सप्ताह अपनी गतिविधियों की जानकारी संबंधित बीट अधिकारी को नियमित रूप से दें। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीट ऑफिसर एवं हल्का प्रभारी द्वारा लगातार उनकी निगरानी की जाएगी। किसी भी हिस्ट्रीशीटर की अपराधिक क्रियाक्रलापों मे संलिप्ता पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त विधिक कार्यवाही की जायेगी।