महिला दिवस पर लेडी डॉन का गुर्गा गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। कुख्यात बदमाश नरेंद्र वाल्मीकि के नाम की धमकी देने के मामले में लेडी डॉन व उसके दो गुर्गों को एसटीएफ और रूड़की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गुर्गा रूद्राक्ष यूपी के बिजनौर का रहने वाला बताया गया है। रूड़की में रहकर लेडी डॉन आंचल के लिये रंगदारी वसूलने के लिये धमकी दे रहा था। पुलिस ने लेडी डॉन के पति यासिर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
रूड़की में गत दिनों एक कारोबारी ने नरेंद्र वाल्मीकि के नाम की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस जांच में एक लेडी का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने लेडी की जांच की तो पता चला कि ये महिला डॉन है और इसी ने गुर्गो से धमकी दिलाई है। इस गुर्गे रूद्राक्ष का नाम प्रकाश में आया। रूद्राक्ष ने देहरादून की सुद्दोवाला जेल के बाहर से कारोबारी को फोन कर धमकी दी थी। पुलिस ने गुर्गे रूद्राक्ष की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये। पुलिस और एसटीएफ को रूद्राक्ष की लोकेशन रूड़की में मिली तो पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में पता चला कि रूद्राक्ष अपने दोस्त यासीर के साथ ही रूड़की के सिविल लाईन थाना क्षेत्र में रहता था। रूद्राक्ष मूल रूप से नगीना बिजनौर का रहने वाला बताया है। जबकि यासिर लेडी डॉन आंचल का पति है। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रूद्राक्ष, आंचल और याार को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथमदृष्टया पूछताछ में सामने आया कि रूद्राक्ष को रंगदारी के लिये धमकी देने वाला सिम महिला डॉन ने ही दिलाया था।