न्यूज127
हरिद्वार विकास प्राधिकरण (HRDA) ने शनिवार को दो स्थानों पर चल रहे अनधिकृत निर्माण कार्यों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पुलिस बल की मौजूदगी में सील कर दिया। यह कार्रवाई प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अवहेलना के चलते की गई।
एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देशों पर अवैध निर्माण स्थलों पर कार्यवाही का सिलसिला जारी है। प्राधिकरण की टीम ने ज्वालापुर के आर्य नगर चौक स्थित गंगा सर्विस स्टेशन के सामने अनधिकृत निर्माण कार्य को सील किया है। वही दूसरी बड़ी कार्रवाई भगवानपुर तहसील क्षेत्र में की गई। सैनी क्लीनिक के सामने मेन मार्केट में मनोज पुण्डीर द्वारा लगभग 2 से 3 बीघा भूमि पर एक वाणिज्यिक कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जा रहा था, जिसमें करीब 50-60 दुकानों का निर्माण शामिल था। यह निर्माण भी बिना किसी वैध अनुमति के किया जा रहा था। रूड़की शाखा-कार्यालय की टीम ने पुलिस बल की सहायता से इस स्थान को भी सील कर दिया।
प्राधिकरण की टीम ने दोनों स्थानों पर मौजूद निर्माणकर्ताओं को सख्त चेतावनी दी कि वे सील को किसी भी प्रकार से क्षतिग्रस्त न करें। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि सील को तोड़ा गया या उसमें किसी प्रकार की छेड़छाड़ की गई, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ नियमों के तहत कड़ी दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: ज्वालापुर और भगवानपुर में दो अनधिकृत निर्माण सील



