न्यूज127
जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-18 बालक एवं बालिका वर्ग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह कल अपराह्न 3 बजे आयोजित किया जाएगा। समापन समारोह का आयोजन शिवडेल पब्लिक स्कूल, कनखल में किया जाएगा।
जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैयर ने जानकारी दी कि इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के संसदीय कार्य मंत्री व कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों की टीमों ने भाग लिया, जिससे खिलाड़ियों में राज्य स्तर पर प्रदर्शन का अवसर मिला। समापन समारोह के दौरान विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।



