हरिद्वार की रहने वाली है लेडी डॉन आंचल




Listen to this article

 

नवीन चौहान, हरिद्वार। कुख्यात बदमाश नरेन्द्र वाल्मिकि के नाम से 50 लाख की रंगदारी की धमकी देने वाली लेडी डॉन आंचल हरिद्वार के ज्वालापुर की रहने वाली है। आंचल कि पिता हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर चाय की दुकान लगाते हैं। जबकि आंचल ने प्रेस प्रसंग के चलते रूड़की निवासी यासिर से निकाह किया। जिसके बाद वह यासिर के साथ मिलकर रंगदारी वसूलने का काम करने लगी। पुलिस यासिर और उसकी पत्नी आंचल, दोस्त रूद्राक्ष से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि इन लोगों ने मिलकर कितने लोगों से रंगदारी वसूली है। हरिद्वार पुलिस की यी बड़ी कामयाबी है। जिसमें रंगदारी वसूलने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि लेडी डॉन आंचल, यासिर और रूद्राक्ष की आपराधिक कुंडली को खंगाला जा रहा है, जिसके बाद कई और रहस्यों से पर्दा उठेगा।