न्यूज 127.
गैस प्लान्ट क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में अवैध रूप से गैस सिलेंडरों की रिफलिंग किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस और खाद्य पूर्ति विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर यहां से 61 गैस सिलेंडर, एक छोटा वाहन और अवैध रिफलिंग में इस्तेमाल किये जा रहे उपकरण कब्जे में लिए हैं। मौके से गिरफ्तार आरोपियो के अलावा फैक्ट्री के मालिक व परिचालन कम्पनियों के विरूद्ध भी अभियोग दर्ज कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक 27 अगस्त की सुबह कोतवाली रानीपुर पर खाद्य विभाग के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रवि सनवाल द्वारा सूचना दी कि गैस प्लान्ट क्षेत्र स्थित प्लाट नं0 E-19 में बडे LPG कैप्सूलों से व्यावसायिक/घरेलू गैस सिलैण्डरों में अवैध रिफलिंग/कालाबाजारी की जा रही है, जिसकी छापेमारी की जानी है। सूचना पर तत्काल रानीपुर पुलिस टीम द्वारा खाद्य विभाग की टीम के साथ गैस प्लान्ट क्षेत्र स्थित प्लाट नं0 E-19 में छापेमारी की गयी। मौके पर वाहन कैप्सूल संख्या RJ09GE6032 तथा वाहन कैप्सूल संख्या NL01AA0044 से तीन व्यक्तियों सुरजीत पुत्र रुपाल निवासी भट्टुवाला ऋषिकेश, अंकित पुत्र नरेश चंद निवासी बुडाना मोड मुजफ्फर नगर उत्तर प्रदेश तथा दीपक शुक्ला पुत्र छोटे लाल शुक्ला निवासी अतरेला जिला रीवा मध्य प्रदेश द्वारा घरेलू/कमर्शियल सिलैण्डरो को अवैध रिफलिंग करते हुये पाया गया, तथा एक वाहन पिकअप संख्या UK14CA 6142 में 07 व्यावसायिक गैस सिलैण्डर पाये गये।
मौके पर मौजूद प्लांट मैनेजर विक्रम कुमार द्वारा बताया कि वाहन सं0 RJ09GE6032 का चालक दिनेश कुमार सरोज पुत्र रामभरन सरोज निवासी अज्ञात जो कि LUMINOUS TRANSPORT AND LOGISTICS दिल्ली के अधीन संचालित है, तथा वाहन कैप्सूल वाहन सख्या NL01AA0044 प्रकाश एलपीजी कैरियर दिल्ली ट्रांसपोर्ट कंपनी का है। मौके से खाद्य विभाग द्वारा कुल 61 व्यावसायिक/घरेलू गैस सिलैण्डर, एवं अवैध रिफलिंग के उपकरणो की बरामदगी कर पकडे गये व्यक्तियो सुरजीत, अंकित व दीपक शुक्ला को गिरफ्तार किया गया।
रानीपुर पुलिस द्वारा रवि सनवाल, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी की फर्द के आधार पर गिरफ्तार आरोपी सुरजीत, अंकित व दीपक शुक्ला, वाहन सं0 RJ09GE6032 का चालक दिनेश कुमार, एवं वाहन चालक NL01AA0044 अज्ञात, दोनों वाहनो की परिचालन कंपनियां 01 LUNINOVS TRANSPORT LOGISTICS दिल्ली तथा प्रकाश एलपीजी कैरियर दिल्ली के विरूद्ध थाने पर मु0अ0सं0 344/25 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अवैध गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी का खुलासा, तीन गिरफ्तार


