हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश हुआ घायल




Listen to this article

न्यूज 127.
देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी यूपी का रहने वाला है और हाल ही में एक महिला से चेन छीनने की घटना को अंजाम दिया था।
जानकारी के अनुसार देर रात रुड़की में मोबाइल छीनने की घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की मय फ़ोर्स सोनाली पार्क जाने वाले मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी कलियर की तरफ़ से बिना नंबर बाइक जिस पर दो व्यक्ति सवार थे आती दिखायी दी। पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो इस पर अचानक से पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फ़ायर किया। मोटरसाइकिल का पीछा किया गया तो नहर के बीच वाली पटरी पर बाइक सवार कि बाइक अचानक फिसल कर गिर गई और वह पुलिस पार्टी पर लगातार फ़ायर करने लगा। जिस पर पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए सरेंडर चेतावनी देते हुए फ़ायर किया जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। इस दौरान एक व्यक्ति मौक़े से फ़रार हो गया। घायल व्यक्ति को तत्काल मौके से अस्पताल भेजा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम बादल निवासी चौंधाहेड़ी थाना देवबंद सहारनपुर बताया। पुलिस पार्टी पर फ़ायर करने का कारण पूछा तो बताया कि कल सुबह हमने पीर बाबा कॉलोनी के सामने से महिला की चेन तोड़ी थी, आज भी हम किसी घटना की तलाश में थे घायल व्यक्ति ने मौके से फरार वाले व्यक्ति का नाम ऋतिक बताया जिसकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है।