पथ प्रवाह, देहरादून
डीएवी पब्लिक स्कूल देहरादून में शिक्षक दिवस पर्व बड़े ही धूमधाम, हर्षोल्लास और वैदिक परंपराओं की छटा के बीच मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। दीप प्रज्ज्वलन का कार्य विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिकाओं नीता जोशी, नीरू नवानी, कंचन कंडारी, गुरप्रीत अरोड़ा एवं जगजीत कौर ने प्रधानाचार्या शालिनी समाधिया के सहयोग से संपन्न किया।

शिक्षक दिवस के अवसर पर कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने विद्यालय का अध्यापन कार्यभार संभालकर अद्भुत अनुभव प्राप्त किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को चरण स्पर्श कर बधाई दी और आशीर्वाद प्राप्त किया।

विद्यालय प्रांगण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूंज उठा। विद्यार्थियों ने समूह गीत और नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें देख कर पूरा वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट और संगीत की मधुर ध्वनियों से भर गया।

वरिष्ठ अध्यापिका नीरू नवानी ने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन और संस्कारों के महत्व से अवगत कराया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं विद्यालय के हेड बॉय कार्तिकेय और हेड गर्ल श्रेया ध्यानी ने भावपूर्ण शब्दों में सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या शालिनी समाधिया ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान का संचार नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और संस्कारों की नींव है। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों से निरंतर सीखते रहने और भारतीय संस्कृति एवं मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सफल आयोजन में योगदान देने वाले सभी का आभार जताया।



