न्यूज 127.
इलाज के दौरान एनेस्थिसिया की ओवर डोज देकर मरीज की जान लेने का आरोप लगाते हुए साथी कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। कर्मचारी मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार लगभग दो सप्ताह पूर्व सिडकुल क्षेत्र में हिंदुस्तान यूनिलीवर का कर्मचारी श्रीचंद सड़क हादसे में घायल हो गया था। इलाज के लिए उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि तीन दिन पहले आरोपी डॉक्टर सुमन्तु ने उसे कम पैसों में इलाज करने का लालच देकर अपने यहां बुला लिया। यहां शुक्रवार को उसे आपरेशन करने के लिए एनेस्थिसिया दिया गया है। आरोप है कि इसी दौरान मरीज की हालत बिगड़ने लगी, जिस पर उसे इलाज के लिए बंगाली अस्पताल में रैफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गई। शनिवार सुबह कंपनी के कर्मचारी श्रीचंद की मौत होने की सूचना मिलने पर डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंच गए और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। मौके पर कांग्रेस नेता वरुण बलियान भी पहुंचे और परिजनों का समर्थन किया। कर्मचारियों और परिजनों की मांग है कि मृतक के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए और आरोपी डाक्टर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार सचिन कुमार मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से वार्ता की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, उनका धरना जारी रहेगा। सीएमओ आरके सिंह ने बताया कि क्लिनिक को सील कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
इलाज के दौरान कर्मचारी की मौत पर साथी कर्मचारियों ने किया हंगामा




