न्यूज 127.
भारी बारिश के चलते जनपद में क्षतिग्रस्त सड़कों का आकंलन कर मरम्मत कार्य जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। कहा कि राज्य सेक्टर और जिला सेक्टर के अंतर्गत स्वीकृत की गई धनराशि का व्यय कर जो भी कार्य किए जा रहे है उन कार्यों को समयावधि के अंतर्गत पूर्ण करें।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिशासी अभियंता लोनिवि, पीएमजीएसवाई और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि भारी वर्षा के कारण जो भी सड़कें क्षतिग्रस्त एवं गड्ढा युक्त हो गई हैं उनको तत्काल दुरुस्त करा जाए। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वह भी अपने-अपने क्षेत्रों की सड़कों का निरीक्षण करते हुए जो भी सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, उनकी सूचना संबंधित सड़क विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत जो विभाग बी एवं सी श्रेणी में चल रहे है,उन्हें ए श्रेणी में आने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने कहाकि शासन द्वारा जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं स्वीकृत की गई है यदि वो किन्हीं कारणों से संचालित नहीं हो रही हैं उसका पूर्ण विवरण अगली बैठक में दें। अधिकारियों से जनपद में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पखवाड़ा के तहत अपने-अपने कार्यालय एवं आस-पास क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के लिए कहा। नगर निगम, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों एवं जिला पंचायत के अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्रो में सफाई अभियान चलाने तथा जिन क्षेत्रों में कचरा एकत्रित हुआ है उसका उचित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबंधन को भी निर्देश दिए हैं कि भारी वर्षा के कारण जनपद में जो भी परिसंपत्तियों, परियोजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं उनका संबंधित विभागों से आंकलन प्रस्ताव उपलब्ध कराएं, जिससे कि मरम्मत पर होने वाली व्यय धनराशि का आंकलन प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, अपर जिलाधिकारी वित्त दीपेंद्र सिंह नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह, परियोजना निर्देशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश ,जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी, अधीक्षण अभियंता लोनिवि डीके सिंह,अधीक्षण अभियंता जल निगम एम मुस्तफा,अधिशासी अभियंता सिंचाई ओमजी गुप्ता, डीएसओ तेजबल सिंह,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत सहित जिला स्तरीय सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
बरसात में टूटी सड़कों पर शुरू करें मरम्मत का कार्य: जिलाधिकारी




