हिंदी दैनिक अखबार पथ प्रवाह जनता से सीधा कर रहा सरोकार




Listen to this article


न्यूज127
उत्तराखंड के जनमानस से सीधे जुड़कर उनकी भावनाओं और समस्याओं को आवाज़ देने वाला अख़बार पथ प्रवाह आज प्रदेश का सबसे विश्वसनीय और लोकप्रिय हिंदी दैनिक बन चुका है। उत्तराखंड के ​हरिद्वार से प्रकाशित पथ प्रवाह में जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता दी जाती है। युवा रिपोर्टरों की टीम अखबार का नेतृत्व कर रही है।


समाज से जुड़े मुद्दों पर निडर पत्रकारिता करते हुए पथ प्रवाह ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, रोजगार और विकास योजनाओं जैसे विषयों को प्राथमिकता दी है। यही कारण है कि यह अख़बार सिर्फ सूचना का माध्यम नहीं, बल्कि बदलाव की राह दिखाने वाला मार्गदर्शक बन गया है।
पथ प्रवाह की खासियत है इसकी टैगलाइन “हर खबर पर पैनी नज़र”, जो इसे खबरों की गहराई तक जाने और असल सच उजागर करने के लिए प्रेरित करती है। स्थानीय समस्याओं को राष्ट्रीय बहस का हिस्सा बनाना और आमजन की आवाज़ को शासन-प्रशासन तक पहुंचाना इसकी सबसे बड़ी पहचान है।
आने वाले समय में भी पथ प्रवाह अपनी निडर और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ उत्तराखंड के हर कोने तक पहुंचने और जनता के सरोकारों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।