स्वतंत्रता सेनानी की प़ौत्री और पत्रकार की पुत्री बनी शहीद भगत सिंह कॉलेज छात्रसंघ की उपाध्यक्ष
news127, संवाददाता
हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र की बेटी दिव्यांशी वर्मा ने दिल्ली में अपने क्षेत्र और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। दिल्ली विश्वविद्यालय (साउथ कैम्पस) के प्रतिष्ठित शहीद भगत सिंह कॉलेज में हुए छात्रसंघ चुनावों में दिव्यांशी ने उपाध्यक्ष पद पर शानदार जीत हासिल की है।
ज्वालापुर के पीठ बाजार निवासी और पत्रकारिता के पेशे से ताल्लुक रखने वाली दिव्यांशी की इस उपलब्धि से क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। दिव्यांशी के दादा, स्वर्गीय मधुकांत प्रेमी, वरिष्ठ पत्रकार और लोकतंत्र सेनानी रहे हैं, जबकि उनके पिता अवनीश प्रेमी भी सक्रिय पत्रकारिता से जुड़े हैं। ऐसे में छात्र राजनीति में मिली यह सफलता परिवार और पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है।
नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई
दिव्यांशी की जीत पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, राज्य मंत्री दीप्ति रावत समेत कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है। नेताओं ने दिव्यांशी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी यह सफलता प्रदेश की बेटियों के लिए प्रेरणा है।
क्षेत्र में खुशी की लहर
ज्वालापुर के पीठ बाजार क्षेत्र में दिव्यांशी की जीत की खबर मिलते ही परिवार, मित्रों और परिचितों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। स्थानीय लोगों ने इसे महिला सशक्तिकरण और पत्रकार परिवार की मेहनत का परिणाम बताया।
संघर्ष और समर्पण का मिला फल
छात्र राजनीति में सक्रिय रही दिव्यांशी ने हमेशा कॉलेज परिसर में छात्र-हितों की आवाज बुलंद की। चुनावी प्रचार के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के बीच संवाद कायम रखते हुए अपनी स्पष्ट सोच और नेतृत्व क्षमता से भरोसा जीता। परिणामस्वरूप उन्हें भारी मतों से विजय प्राप्त हुई।
प्रेरणादायक मिसाल
दिव्यांशी वर्मा की यह सफलता न केवल उनके परिवार और हरिद्वार के लिए गौरव का विषय है, बल्कि यह पूरे उत्तराखंड की छात्राओं के लिए प्रेरणादायक मिसाल भी है। छात्र राजनीति में महिला नेतृत्व की मजबूत उपस्थिति यह दर्शाती है कि अब बेटियां हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने को अग्रसर हैं।