केशवकुंज होगा सीपीयू का नया ऑफिस, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। हरिद्वार सीपीयू के लिये ये खबर मुस्कान देने वाली है। सीपीयू का नया ऑफिस केशवकुंज में खुल रहा है। इस ऑफिस में सीपीयू के लिये तमाम सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। इसके अलावा यातायात संबंधी सभी समस्याओं और चालान भुगतने के कार्य इसी केशवकुंज में होंगे।
बतादें कि सिटी पैट्रोल यूनिट हरिद्वार की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये के लिये कार्य करती है। लेकिन विगत कुछ माह से सीपीयूकर्मी अपने ऑफिस को लेकर परेशान हैं। पूर्व में उनका कार्यालय पुराना अवधूत मंडल शंकर आश्रम के पास हुआ करता था। कुछ माह पूर्व वहां से हटाकर भेल में अस्थायी रूप से एक भवन में नया ऑफिस बनाया गया। सीपीयू के जवानों ने इस भवन की गंदगी को साफ किया और बैठने की व्यवस्था बनाई। लेकिन परेशानी तब बढ़ गई जब रोजाना भेल के लोग अपने घरों की गंदगी को सीपीयू कार्यालय के बाहर फेंकने लगे। लोगों की इस हरकत से सीपीयू के जवान परेशान हो गये। न्यूज127डॉट कॉम ने सीपीयू की इस परेशानी को प्रमुखता से उठाया। खबर के प्रकाशन के बाद एसपी यातायात मंजूनाथ टीसी ने इस समस्या को दूर करने का बीड़ा उठा लिया। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके से समस्या की बाबत चर्चा की गई। जिसके बाद सीपीयू के लिये नये ऑफिस बनाने के लिये स्थान का चयन किया जाने लगा। आखिरकार एसपी यातायात मंजूनाथ टीसी की मेहनत रंग लाई और नये ऑफिस के लिये स्थान मिल गया। केशवकुंज सीपीयू का नया ऑफिस होगा। इस ऑफिस में यातायात संबंधी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। एसपी यातायात मंजूनाथ टीसी ने बताया कि केशव कुंज में जल्द ही सीपीयू के नए आफिॅस का उद्घाटन होगा।