न्यूज 127.
अवैध खनन रोकने के लिए हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी कार्यक्रम में खनन माफिया पर पुलिस शिकंजा कस रही है। हरिद्वार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर मौके से 05 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की।
मौके से जब्त किये गए सभी वाहनों को पुलिस थाने ले आयी और आवश्यक कार्रवाई के बाद इन वाहनों को सीज कर दिया। कोतवाली लक्सर पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन लगाम के तहत अवैध कार्यों पर रोक लगाने के लिए पुलिस निरंतर कार्य कर रही है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस टीम में उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह, नीरज रावत, हेड कांस्टेबल शूरवीर सिंह, रविन्द्र चौहान
और सन्दीप रावत शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा रहा।
अवैध खनन माफिया पर पुलिस का शिकंजा, 5 ट्रैक्टर ट्राली जब्त




